System Analysis in Software Engineering

By | January 13, 2023

System Analysis in Software Engineering – System Analysis एक प्रकार का डेटा फॉर्मेट हैं जो हमें क्यों, क्या और कैसे जैसे प्रश्नों का उत्तर प्रदान करता हैं। यह किसी वस्तु की संरचना को समझने में हमारी सहायता करता हैं। System Analysis और Design पूर्ण रूप से एक-दूसरे से जुड़े होते हैं।

Table of Contents

System Analysis in Software Engineering
System Analysis in Software Engineering

System Analysis in Software Engineering

System क्या है?

System क्या है? – सिस्टम वे components हैं जो किसी संरचना के निर्माण का कार्य करते हैं। System विभिन्न इकाइयों का एक संगठित रूप होता हैं। यह अनेक तत्वों से मिलकर बना होता हैं। परंतु इनका उद्देश्य एक ही कार्य की पूर्ति के लिए होता हैं।

System Analysis क्या है?

System Analysis क्या है? – System Analysis एक प्रकार का डेटा फॉर्मेट हैं जो हमें क्यों, क्या और कैसे जैसे प्रश्नों का उत्तर प्रदान करता हैं। यह किसी वस्तु की संरचना को समझने में हमारी सहायता करता हैं। System Analysis और Design पूर्ण रूप से एक-दूसरे से जुड़े होते हैं।

System Analysis किसी संरचना को कई भागों में विभक्त करके उसका मूल्यांकन करने की प्रणाली हैं। आसान शब्दों में हम कहें तो यह किसी डेटा को विस्तृत रूप से study करने की प्रणाली हैं। जो आकड़ो के माध्यम से अपना कार्य पूर्ण करती हैं।

यह System update करने या फिर उससे पहले की process करने की प्रणाली का एक भाग हैं। इसकी सहायता से हम किसी Application के कार्य करने की क्षमता में वृद्धि कर सकते हैं।

यह किसी संगठन और समूहों को उचित दिशा प्रदान करने का कार्य करता हैं। System Analysis, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों रूपों में अपना कार्य करता हैं। यह किसी सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर की कमियों, कार्य, लाभ, विशेषताओं को परिभाषित करने का कार्य करता हैं।

सामान्य शब्दो में किसी software या hardware को विकसित करने की क्रिया प्रणाली प्रदान करने को ही System Analysis कहते हैं।

सिस्टम डिज़ाइन क्या है – What is System Design in Hindi

System Design अपना कार्य तभी अच्छे से कर पाता हैं। जब System Analysis का कार्य पूर्ण और उचित रूप से हो गया हो। बिना analysis के design करना हमें असफलता की ओर ले जाने का कार्य करता हैं।

यह modules और components में उनकी आवश्यकता अनुसार बदलाव करने का कार्य करता हैं। यह समय की requirement के अनुसार कार्य करता हैं।

उदाहरण स्वरूप RAM जिसको हम अपनी आवश्यकता अनुसार घटा या बड़ा सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य प्रोग्रामिंग उद्देश्यों को पूरा करना होता हैं। यह हमें अपने प्रोग्राम का विकास करने में सहायता प्रदान करता हैं।

System Analysis और Design की आवश्यकता

System Development: इसकी सहायता से हम किसी software या hardware में उचित बदलाव कर सकते हैं। यह उसकी संरचना में बदलाव करने और उचित दिशा में बदलाव करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यह हमें वह सभी tools प्रदान करता हैं। जिसकी सहायता से हम उसमें उचित बदलाव कर सकें।

Planning: यह किसी programming का विकास करने में सहायक तत्वों को systematic तरीके से लागू करने की योजना का निर्माण करता हैं। इसके अनुसार आप अपने कार्य को उत्तम तरीके से पूर्ण कर पाते हैं। किसी भी कार्य की सफलता उसकी योजना पर निर्भर करती हैं और इस योजना को पूर्ण करने का कार्य या उचित योजना निर्माण का कार्य System Analysis और Design पर निर्भर करता हैं। आपका analysis जितना प्रभवशाली तरीके से होगा, आपका उद्देश्य उतनी तीव्रता से पूर्ण होगा।

Direction: जिसकी सहायता से हम अपने software और hardware का विकास उचित रूप से कर सकते हैं। यह बाजार में उसका मूल्य बड़ाने और स्थितियों का अनुमान लगाने में भी अहम भूमिका निभाता हैं।

Analysis: यह किसी system का निर्माण करने एवं किसी system को update करने का कार्य करता हैं। इसकी सहायता से हम software या hardware की process और उसकी विकास की प्रक्रिया को देख और समझ सकते हैं।

Process: यह ये जानने में सहायता प्रदान करता हैं की हमारे द्वारा निर्माण किया गया कोई programming system किस तरह से और कैसे काम कर रहा हैं। इसकी सहायता से किसी की कार्य प्रणाली को समझने का प्रयास करते है।

Objectives: यह System Analysis की सहायता से यह पता लगाने का कार्य करती हैं कि वह programming अपना कार्य एवं अपने उद्देश्यों की प्राप्ति करने से सफल हो रहा हैं या असफल। यह असफल कारणों को दूर करने का प्रयास करता है।

Maintenance: यह programming के फायदे या सफलता को उस स्तर में बनाये रखने और उसकी संरचना में आ रही समस्याओं से निपटने का कार्य करती हैं। यह उसकी असफलताओं को सुधारने का कार्य करती हैं।

System Analysis और Design के माध्यम से हम programming में किसी प्रकार के error को दूर उचित रूप से कर सकते हैं। यह system के उचित रूप से कार्य करने में सहायता प्रदान करता है। यह software और hardware को विकास की दिशा की ओर ले जाने का कार्य करता हैं। और उसकी त्रुटियों को maintenance के आधार पर दूर करने का कार्य करता हैं।

System Analysis और Design की विशेषता

  • यह Programming system की कार्यप्रणाली और उसकी संरचना को समझने में सहायक हैं।
  • इसके अनुसार हम अपने program में उचित बदलाव कर सकते हैं।
  • इसकी सहायता से हम system की विकास प्रक्रिया को समझ पाते हैं।
  • यह system के एक-एक parts का analyze करने में सक्षम होती हैं।
  • इसका उपयोग programming को update करने या फिर उसका निर्माण करने के लिए किया जाता हैं।
  • इसकी सहायता से हम बाजार में अपनी स्थिति को जांच सकते हैं और उसमें वृद्धि करने के प्रयासों को खोज सकते हैं।

इन्हें भी देखें

MS Word 2007 Creating Chart in Word Documents वर्ड डॉक्यूमेंट में चार्ट कैसे बनायें

MS Word 2007 Auto Text and Auto Correct एमएस वर्ड में ऑटो टेक्स्ट और ऑटो करेक्ट आप्शन क्या है

MS Word 2007 Mail Merge मेल मर्ज क्या है

MS Word 2007 Document Formatting एमएस वर्ड 2007 डॉक्यूमेंट फॉर्मेटिंग

Operating System – Introduction and Basic Concepts| ऑपरेटिंग सिस्टम: परिचय और बुनियादी अवधारणाएँ

MS Word 2007 Paragraph Formatting एमएस वर्ड 2007 पैराग्राफ फार्मेटिंग

MS Word 2007 Working With Table एमएस वर्ड में टेबल कैसे बनायें

इन्हें भी देखें – नवीनतम सरकारी नौकरियां

ये भी देखें – Job Alert in Hindi

यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Telegram Group Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *